South Film Industry: एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर से की शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

South Film Industry: एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर से की शादी,  सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

साउथ (South) की जानी-मानी एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Mahalaxmi) ने फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर (Filmmaker Ravindra Chandrasekhar) से शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें (Photos) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही हैं. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए. एक्ट्रेस की यह दूसरी शादी है, पहली शादी से उन्हें एक बेटा भी है. दोनों की आपस में नहीं बनी, जिसके बाद दोनों अलग हो गए और एक्ट्रेस ने अब दूसरी शादी की है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, और लोग इन तस्वीरों पर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कपल को बधाई दी है, तो वहीं कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक्ट्रेस ने अचानक शादी कर ली है.

शादी की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा, 'अपने जीवन में आपको पाकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. आपने मेरी जिदंगी अपने प्यार से भर दी. लव यू अम्मू (Love you Ammu).'

बता दें कि महालक्ष्मी ने 'वाणी रानी' 'चेल्लामय', 'ऑफिस', 'अरसी', 'थिरु मंगलम', 'यामिरुक्का बयामेन' और केलाडी कनमनी जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वहीं, रवींद्र चंद्रशेखर 'नालनम नंदिनीयम', 'सुट्टा कढ़ाई', 'नत्पुना एन्नानु थेरियुमा' और 'मुरुंगकाई चिप्स' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

मोहम्मद अनवार खान